MP Patwari Sahayak Vacancy 2025: निजीकरण विरोध में ज्ञापन दर्ज, खुलासा वेकेंसी की सच्चाई!

MP Patwari Sahayak Vacancy 2025: जुलाई अगस्त 2024 में मध्यप्रदेश शासन द्वारा लोकल यूथ MP Patwari Sahayak नाम से एक वैकेंसी जारी की गई थी। बता दे इस वैकेंसी में 8वी पास युवाओं ने अपने गांवों की फसलों का सर्वेयर करने के लिए आवेदन दिया था।

इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों की नियुक्ति पटवारी तथा तहसीलदार के द्वारा की गई थी। आज हम आपको इस पटवारी सहायक भर्ती की सच्चाई के बारे में जानकारी देने वाले है। आपको हम बताएंगे कि जिन उम्मीदवारों को लोकल यूथ (पटवारी सहायक) का पद मिला है उनकी वर्तमान में क्या स्थिति है। आइए जानते है सम्पूर्ण जानकारी।

MP Patwari Sahayak Bharti 2025

पटवारी सहायक के पद पर युवाओं को नियुक्त किये हुए लगभग 6 महीने का समय बीत चुका है और सभी लोकल यूथ ने अपना गिरदावरी का कार्य सम्पूर्ण ईमानदारी के साथ किया था। लेकिन अभी तक उनको उनके कार्य का वेतन नहीं मिला है। बता दे लोकल यूथ को खेत में जाकर फसल गिरदावरी का कार्य दिया गया था जिसके लिए उन्हें 8 रूपए प्रति खसरे के हिसाब से वेतन दिए जाने का प्रावधान रखा गया था।

अतः उनके द्वारा खरीफ की फसलों को गिरदावरी का कार्य किए हुए 4 से 5 महीने बीत चुके है लेकिन अभी तक उन्हे उनका वेतन नहीं दिया गया है। ऐसे में सभी युवा काफी परेशान है एक तो उन्हे मासिक वेतन नहीं मिलता है सिर्फ मानदेय के आधार पर उन्हें नियुक्त किया गया है। वही दूसरी और उन्हे मानदेय भी नही मिला है।

निजीकरण का किया विरोध

मानदेय नहीं मिलने से पटवारी सहायक काफी परेशान थे वही सरकार ने उन्हें हाल ही में एक और झटका दे दिया। बता दे सरकार ने अब यह फैसला लिया कि फसल गिरदावरी के कार्य का ठेका प्राइवेट एजेंसियों को दिया जाएगा। बता दे प्राइवेट एजेंसियों के द्वारा कार्य वर्तमान में नियुक्त पटवारी सहायकों से ही करवाया जाएगा। अतः लोकल यूथ कर्मचारियों को यह डर है कि उनसे जिंदगी भर मानदेय के अनुसार कार्य कराया जायेगा, उन्हे परमानेंट नही किया जायेगा।

लाखो युवाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

सरकार के प्राइवेट एजेंसियों को ठेका दिया जाने के फैसले पर लोकल यूथ कर्मचारियों के द्वारा विरोध प्रदशन किया जा रहा है। 8 जनवरी 2025 के दिन प्रदेश के कई जिले तथा तहसीलों में ज्ञापन सौंपे गए है, ज्ञापन के लिए गांव गांव से लोकल यूथ कर्मचारी इकट्ठा हुए थे। लोकल यूथ कर्मचारियों ने अपनी मांगों के लिए एसडीएम, तहसीलदार तहत DM को ज्ञापन सौंपा।

पटवारी सहायकों ने ज्ञापन में क्या लिखा

प्रति

माननीय मुख्यमंत्री महोदय, मध्यप्रदेश शासन भोपाल म०प्र०2. माननीय केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास नई दिल्ली भारत सरकार3. माननीय राजस्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल म०प्र०द्वारा: तहसीलदार महोदय/ महोदया तहसील.. जिला… म०प्र०

विषय- डिजिटल कॉप सर्वे में हो रहे निजीकरण पर रोक लगाते हुये लोकल यूथ (सर्वेयर) राजस्व की मांगो को पूरा करने के संबंध में।

मान्यवरविषयांतर्गत विनम्र अनुरोध है कि राजस्व विभाग द्वारा डम सभी लोकल यूथ की नियुक्ति फसल गिर्दावरी (डिजिटल कॉप सर्वे) कार्य हेतु प्रत्येक पटवारी हल्का ग्राम में माह जुलाई 2024 में एम.पी. भू-अभिलेख पोर्टल द्वारा आनलाईन हुई थी हम सभी लोकल यूथ ने शासन द्वारा प्रदाय कार्य को विकट स्थितियों के बावजूद पूरी ईमानदारी और लगन के साथ तय समय सीमा में पूर्ण किया है और वर्तमान में शासन द्वारा प्रदाय कार्य फार्मर आईडी, भूमि स्वामी, आर.ओ.आर ई के वाईसी, बनाने में पूरी ईमानदारी से कार्यरत है.

01 अगस्त से 15 अक्टूबर 2024 तक किये खरीफ डिजटल कॉप सर्वे कार्य का परिश्रमिक भी हम लोकल यूथ को आज दिनांक तक अप्राप्त है बावजूद शासन द्वारा डिजिटल कॉप सर्वे में निजीकरण करते हुये रबी फसल की डिजिटल कॉप सर्वे जनशक्ति प्राईवेट ऐंजेन्सियों को दिया जा रहा है उक्त संबंध में सारा पोर्टल पर 23 पेज का पी.डी.एफ भी प्रदर्शित हो रहा है जिससे हम लोकल यूथ का भविष्य खतरे में नजर आ रहा है हम सभी लोकल यूथ प्रत्यक्ष रूप से शासकीय अमले के साथ कार्य करते हुये सेवाये प्रदान करना चाहते है।अस्तु माननीय महोदय से विनम्र अनुरोध है कि डिजिटल कॉप सर्वे में हो रहे

निजीकरण पर रोक लगाते हुये डम लोकल यूथ (सर्वेयर) की निम्नलिखत मांगो पर न्यायोचित व्यवहार करने की कृपा करें।1. लोकल यूथ (सर्वेयर) को ग्राम रोजगार सहायक की तर्ज पर राजस्व सहायक का दर्जा दिया जावे।2. लोकल यूथ (सर्वेयर) को शासन द्वारा नियमित रोजगार और निश्चित मासिक मानदेय दिया जावे।3. लोकल यूथ (सर्वेयर) को शासन द्वारा पहचान पत्र जारी किया जावे।4. लोकल यूथ (सर्वेयर) को शासन द्वारा दुर्घटना बीमा एवं मौसम आधारित शारीरिक कवच (दस्ताने. फुल शूज, छतरी.) एवं मोबाईल रिचार्ज दिया जावे।