Top 5 Scoters In India Market दमदार इंजन, गजब का माइलेज, और लाखों लोगों की पसंद, देखे पूर्ण जानकारी

Top 5 Scoters In India: भारतीय मार्केट की 5 सबसे दमदार एवं सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर, जो आपकी पसंद बनने की काफी काबिल है। यदि आप भी आने वाले समय में प्लान कर रहे हैं, स्कूटी लेना जिसके लिए आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे, कि Top 5 Scoters In the Market कौन-कौन सी हैं। जिनमें से पक्का आपकी एक पसंद तो जरूर होगी, जिसे आप आने वाले समय में खरीदना करना चाहे।

तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Top 5 Scoters In India सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर जिनमें से आप किसी एक को लेकर अपनी मनपसंद बाइक बना सकते हैं। इन सभी स्कूटी में आपको मिलेगा दमदार इंजन, स्टाइलिश लुक और सेफ्टी के बहुत सारे मॉडर्न फीचर मिलने वाले है। तो स्कूटी लेने से पहले इसे पढ़ना ना भूले।

Top 5 Scoters In India

5. Suzuki Burgman Street

Top 5 Scoters In India की लिस्ट मे 5 वे नंबर की Suzuki Burgman Street की। इस स्कूटी के पिछले वर्ष 20,000 से अधिक यूनिट्स सोल्ड किए गए है। जिसमें आपको एक दमदार 124 सीसी का Air Cooled Single Cylinder Engine प्रदान किया जाता है, जिसकी पावर 8.7ps से लेकर 10 न्यूटन मीटर तक दी गई है। तथा इसकी माइलेज 61 किलोमीटर से लेकर 54 किलोमीटर तक निकाली गई है। बात करें इस स्कूटी की प्राइस की तो इसकी प्राइस 94,000 हजार से प्रारंभ होकर 1,14,700 तक जाती है।

4. TVS Ntorq 125

दूसरी स्कूटी हमारे सामने आ रही है, जो टीवीएस की तरफ से लांच की गई है, जिसका नाम है VS Ntorq 125 यह भी एक दमदार इंजन के साथ आने वाली 125 सीसी स्कूटी है, जिसका माइलेज आपको 54 किलोमीटर से लेकर 55 किलोमीटर तक मिल सकता है। साथ ही बात करें इसकी प्राइसिंग की तो यह आपको सुजुकी के तुलना में काफी सस्ती मिल सकती है, जो 84000 से लेकर 1,04,000 तक पहुंच सकती है।

3. Suzuki Access 125

तीसरे नंबर पर फिर से Suzuki Access 125 आती है, जो लोगों की मनपसंद बाइक भी है, और इसके द्वारा पिछले वर्ष में करीब 64000 से अधिक यूनिट सेल की गई हैं। जो की बताता है कि हमारे भारतीय बाजार में Sizuki की कितनी वैल्यू और लोग पसंद करते हैं। इसमें बात करें तो आपको सुजुकी की स्कूटी में 125 सीसी का इंजन तथा 52 से लेकर 57 किलोमीटर तक की माइलेज मिल सकती है। और गाड़ी की प्राइस इन की तो यह भी आपको काफी अच्छे रेट में 79000 से लेकर 90000 रुपए तक की रेट में मिल सकती है।

2. TVS Jupiter 110

अब चौथे नंबर पर फिर से TVS Jupiter 110CC बाइक आती है। इसके पिछले साल करीब 75000 से अधिक यूनिट सेल किए गए हैं। यह अपने साथ 110 सीसी के इंजन को लाती है, जो कि थोड़ा सा अन्य Bike के कंपैरिजन में कम है, पर आपको इसमें पावर और माइलेज का सबका कॉन्बिनेशन मिलता है। बात करें गाड़ी की प्राइसिंग की तो इसके बहुत सारे वेरिएंट्स हैं जो आपको 73000 से लेकर 89700 तक की अंदर मिल सकते हैं।

    1. Honda Activa 6G

    और अंत में हमारी आती है इंडिया की सबसे बेस्ट स्कूटी जो हर एक महिला एवं पुरुष की पसंद बनी हुई है। इस गाड़ी की बात करें तो इसने अपनी पिछले वर्ष 2024 में करीब 2 लाख से अधिक यूनिट सेल की हैं। जो कि भारतीय बाजार की स्कूटी मार्केट में सबसे ज्यादा यूनिट होती हैं।

    बात करें गाड़ी की इंजन क्षमता की तो यह भी आपको 110 सीसी के एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है, जिसमें आपको 7.9 पीस का पावर एवं 8.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान किया जाता है। तथा टेस्ट की गई माइलेज इस बाइक की सभी बैकों से काफी अच्छी है जो की 64 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 52 किलोमीटर प्रति लीटर तक निकाली गई है।

      अंत में बात आती है कि इसकी प्राइस क्या है तो होंडा की 3 वेरिएंट है, जिनकी कीमत 76000 से लेकर 4282000 तक निर्धारित की गई है। अंत में आपको बता दें कि होंडा एक ऐसा ब्रांड है जो अपनी मजबूती के फायदे एवं अच्छी बाइक के लिए जाना जाता है।